Mysoftguru Telegram Support 24x7 (Click Here - Get in touch with Us)
  • Breaking News

    Web Page की Full Screenshot लेने का बेहतरीन तरीका


    Website Downloader की सहायता से किसी भी Website को Offline Download कैसे करें
    Mozila/Chrome Browser में किसी भी Login id/Password को save/Delete कैसे करें
    Mozila/Chrome Browser में किसी भी Particular Website को Block/Unblock कैसे करें
    Deleted Browsing History को Recover कैसे करें

    दोस्तों कई बार हमें किसी वेबपेज की Full Screenshot लेना होता है परंतु कंप्यूटर पर Normaly वही चीज की Screenshot ली जा सकती है जो स्क्रीन पर दिखाई दे रही हो. वैसे वेबसाइट को डाउनलोड करके पेज को
    एचटीएमएल या पीडीएफ में सेव करके भी हम रख सकते हैं परंतु हम पुरी ओरिजिनल कंटेंट को नहीं रख सकते अगर आप किसी पेज को एचडी में के रूप में सेव करते हैं तो आपको उस फाइल को खोलते समय कुछ कंटेंट इनविजिबल होते हुए जरूर देखते होंगे. परन्तु अगर आप वेबसाइट डाउनलोडर का इस्तेमाल करते हैं तो ठीक है.

    Website Downloader की सहायत से पूरी वेबसाइट को डाउनलोड कैसे करें

    ऐसे करें Save अपने मनपसंद Webpage को :
    आज हम आपको बिना किसी सॉफ्टवेयर की सिर्फ एक ब्राउजर एक्सटेंशन की सहायता से वेब पेज की स्क्रीनशॉट लेने की जानकारी देने वाले हैं.


    इस एक्सटेंशन की सहायता से आप पूरी पेज की स्क्रीनशॉट ले पाएंगे यानी जो कंटेंट आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है और जो नजर नहीं आ रहा है वो भी. 
    चलिए जानते हैं इस मजेदार और आसान ट्रिक के बारे में

    सबसे पहले अपना Firefox ब्राउजर को ओपन करें और यहाँ क्लिक करके फुल पेज स्क्रीन कैप्चर ऐडऑन को इंस्टॉल कर ले. अगर आप Chrome Browser के लिये Download करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके Chrome के लिए इस Addon को Install कर सकते हैं.

    Addon इंस्टॉल होने के बाद आपके ब्राउज़र के राइट कॉर्नर में कैमरा का आईकॉन Show हो जाएगा आप जब भी आपको वेब पेज की फुल स्क्रीन शॉट लेनी हो Alt + Shift + P का बटन दवाना है और डिस्टेंशन सिलेक्ट करके ओके पर क्लिक करना है आप अपनी स्क्रीन शॉट को जेपीजी या पीडीएफ में सेव कर पाएंगे. आप चित्र के अनुसार Ctrl+Shift+Y प्रेस करके भी Screenshot को save कर सकते हैं या Top Right Corner में बनी camara icon पर क्लिक करके भी Screenshot को Save कर सकते हैं.

    No comments