Mysoftguru Telegram Support 24x7 (Click Here - Get in touch with Us)
  • Breaking News

    Whatsapp को पूरी तरह Silent कैसे करें


    आज के दौर में अगर हम किसी App का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो वह Whatsapp है, इसकी संख्या केवल भारत में ही नहीं पुरे विश्व में दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, इसका कारण Whatsapp की End to End Encryption है. इसका उपयोग केवल पर्सनल ही नहीं Business के लिए भी होने लगा है. Whatsapp ने प्रोफेशनल के लिए एक अलग वर्जन भी Launch किया है जिसका नाम Whatsapp for Business है.

    यहाँ तक तो सब कुछ ठीक है लेकिन अगर आप एक बार Whatsapp को अपने फोन पर Install कर लेते हैं तो आप इसे Logout नहीं कर सकते हैं और न ही इसे पूरी तरह से बंद कर सकते हैं. अगर आप प्रोफेशनल हैं और आप यह नहीं चाहते हैं कि आपको Whatsapp परेशान करे आपको Whatsapp की मेसेज तभी मिले जब आप चाहते हों यानि आपकी कीमती समय को whatsapp ख़राब न कर सके तो आप निचे बताई गई कुछ स्टेप्स को फोलो करके ऐसा जरुर कर सकते हैं.

    Visibility को Off करें :-
    आप Whatsapp के अंदर Visibility को Off कर सकते हैं इसके लिए आप App Setting में जायें फिर > Account > Privacy > Last seen / Profile photo / About को Nobody कर दें. आप इसके अंदर Read receipts को Uncheck कर दें.

    Notification को Off करें :-
    अगर आप चाहते हैं कि आपको बार- बार Whatsapp की Notification आपको परेशांन करे तो आप इसे पूरी तरह से बंद भी कर सकते हैं इससे आपको Notification तो प्राप्त होंगे लेकिन तब जब आप Whatsapp को खोलेंगे वरना नहीं. 
    आप इसे दो तरीकों से ऑफ कर सकते हैं, पहला Whatsapp App के notification में जाकर इस तरीके से :-
    Play sound for incoming and outgoing messages - इसे Incheck करें.
    Notification tone - आप इसे भी None कर सकते हैं.
    Vibrate - आप इसे off कर सकते हैं .
    Popup notification - इसे No popup करें

    दूसरा तरीका आप Smartphone की Setting में जाकर भी इसे Off कर सकते हैं इसके लिए आप Setting App में जाकर Notification Option में जाकर भी App Notification को Disable कर सकते हैं.


    No comments