Desktop Shortcut से मूल फाइल का पता कैसे करें
हम जानते हैं कि कंप्यूटर लैपटॉप में जे शॉर्टकट होते हैं ओरिजिनल
फाइल नहीं होते हैं वरन सॉफ्टवेयर तक पहुंचाने का एक शॉर्टकट तरीका होता है.
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए हम Desktop में Adobe Photoshop शॉर्टकट को
ओपन करते हैं तो हम वास्तव में उसे डॉग एप्लीकेशन फाइल को ओपन करते हैं जो
कंप्यूटर लैपटॉप की सी ड्राइव प्रोग्राम में स्टोर होती है.
एक कंप्यूटर एक्सपर्ट
को ऐसी फाइल फोल्डर को खोजने में कोई परेशानी नहीं होती परंतु अगर कोई भी Beginner है
तो उसे परेशानी अवश्य होती है. हमने कई बार ऐसा भी देखा है कि हम किसी दोस्त से
सॉफ्टवेयर को पेन ड्राइव में देने को कहते हैं तो वह Desktop में बनी शॉर्टकट को
कॉपी करके दे देता है जो कोई काम की नहीं होती क्योंकि वह शॉर्टकट केवल अपनी
कंप्यूटर के लिए है.
वह सॉफ्टवेयर Installed एप होती है तो चलिए आपको उसी शॉर्ट कट से
उस मुल्क फाइल तक पहुंचने का तरीका बताते हैं इसे आप उस मॉल फाइल को ओपन कर सकते
हो और अपने किसी दोस्त को शेयर कर सकते हो सबसे पहले उस Shortcut पर राइट
क्लिक करें और Find Terget पर क्लिक करें ऐसा करते ही
आप मेन फाइल तक पहुंच जायेंगे.
No comments