Pagemaker to Pdf बनाने की जानकारी
Hindi Typing का सबसे सरल तरीका
Buy 3000+ Logo & Fonts From Mysoftguru
दोस्तों अगर आप Desk Top Publishing का काम करते हैं और अपनी Publishing को pdf के Format में किसी को भेजना चाहते है तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं.
Buy 3000+ Logo & Fonts From Mysoftguru
दोस्तों अगर आप Desk Top Publishing का काम करते हैं और अपनी Publishing को pdf के Format में किसी को भेजना चाहते है तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं.
अक्सर Printing Press या offset के कंप्यूटर में तमाम सॉफ्टवेयर और Fonts मौजूद होते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको अपना Publishing किसी को भेजना होता है ताकि वो आपकी बनाए हुए Publishing को देख सके या Print कर सके तो एक मुसीबत खड़ी हो जाती है क्यूंकि जिसको भी आप फाइल भेज रहे हैं उसके कंप्यूटर में कोई Pagemaker की सॉफ्टवेयर मौजूद नहीं होती है या उसके कंप्यूटर में वो Font मौजूद नहीं होते जिससे कि वो आपके द्वारा भेजे गए फाइल को न देख सकता है और ना ही Print कर सकता है. तो चलिए आज आपको Pagemaker से File को Pdf में Save करने की कुछ प्रोसेस की जानकारी दे दें.
सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके एक Tool Download करना पड़ेगा और इसे अपने सिस्टम में डबल क्लिक करके ओपन करना है.
अब Pagemakar को ओपन करें और उस फाइल या Publishing को ओपन करें जिसे आप Pdf में Save करना चाहते हैं और प्रिंट option में जायें, आप चाहें तो CTRL+ P का भी यूज़ कर सकते हैं.
Print option पर जाने के बाद आपको अपनी Printer की जगह "Universal Document Converter" को Select करना है फिर Set Up पर क्लिक करें :-
Setup पर क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार की Interface दिखाई देगी यहाँ आपको अपनी Output फॉर्मेट और Document Size को Select करना है फिर Ok पर क्लिक करें.
अगर किसी ऐसी Size में फाइल को Save करना चाहते हैं जिसकी माप Paper Size के List में नहीं दी हुई है तो आप पूरा निचे Custom Size वाले option पर क्लिक करके अपना कस्टम साइज़ इंटर कर सकते हैं.
Pagemaker File को pdf में Custom Size पर Save करने के लिए सिम्पली Custom option का चयन करके निचे लम्बाई और चौड़ाई एंटर करें (अगर आप अपना Size "Inch" में डाल रहे हैं तो नीचे वाली option पर Inch को Select करें फिर Ok प्रेस करें.
अब आप प्रिंट पर क्लिक करें, प्रिंट पर क्लिक करते ही आपको Distination सेलेक्ट करना होगा जहाँ आप अपना फाइल (pdf) को सेव करना चाहते हैं. यहाँ आप फाइल का नाम टाइप करके Save पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपकी pagemaker वाली File पीडीऍफ़ में Save हो जाएगी और आप इसे किसी को भी भेजें तो वह 100% उस कंप्यूटर में Show करेगी. धन्यवाद !
अगर आप को मेरा पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया मुझे Like करें, share करें और मेरे साथ फेसबुक में जुड़ने के लिए Right Side में Facebook Like पर क्लिक करें.
"Universal Document Converter"
ReplyDeletemery m yeh option nehi aa reha h to m kya karun