Akruti Engine 6.0 & Keboard Layout Tutorial in Hindi
दोस्तों अगर आप डेस्कटॉप Publishing का कार्य करते हैं तो आपको Akruti इंजन सबसे सरल और बेहतर Publishing कि सुविधा देता है, हालाँकि ये सॉफ्टवेयर उनलोगों के लिए उतना फायदेमंद नहीं है जो किसी सरकारी क्षेत्र में कार्य करना चाहते है.
इस सॉफ्टवेयर से आप Hindi, Marathi, Gujrati, Kannada, Tamil, Telugu, Malayalam, Bengali/Asssamese, Odia, Punjabi, Sanskrit और Roman Language में टाइपिंग का काम कर सकते हैं.
इस सॉफ्टवेयर मैं खुद भी Use करता हूँ. अगर आप किसी ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में सोच रहे हैं जिससे आपको किसी सॉफ्टवेयर की Layout को याद करना न पड़े तो आप निचे दिए गए लिंक क्लिक करके मेरे उस पोस्ट को देख सकते हैं.
इस सॉफ्टवेयर मैं खुद भी Use करता हूँ. अगर आप किसी ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में सोच रहे हैं जिससे आपको किसी सॉफ्टवेयर की Layout को याद करना न पड़े तो आप निचे दिए गए लिंक क्लिक करके मेरे उस पोस्ट को देख सकते हैं.
Hindi Keyboard Layout
Bengali Keyboard Layout
Odia Keyboard Layout
इस बेहतीन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
No comments