Pdf Print Disabled File को Print करने का बेहतरीन तरीका
दोस्तों आज का दौर तकनीक के
विकास का है और स्टूडेंट तो हमेशा इसमें एक कदम आगे ही हैं, वे न केवल अपनी तकीनीकी दक्षता से सारी
दुनिया को अपनी और आकर्षित करने में सफल रहे हैं.
आज के दौर में हमारी
युवा भाईओं और बहनों को ऑनलाइन पढने (रीडिंग) का चलन हो चला है, इसके कई फायदे तो कई नुकसान भी हैं
लेकिन अगर हम
तकनीक का बेहतरीन स्तेमाल करने का तरीका को अपनाएंगे तो जरुर हमें नुकसान कम और
फायदा ज्यादा
होगा.
दोस्तों कई बार आपके साथ कुछ
ऐसा होता होगा कि आप किसी पीडीऍफ़ (.pdf) बुक को अपने या किसी कैफे में Print कराना चाहते हो लेकिन आपकी पीडीऍफ़ बुक
इसकी अनुमति नहीं
देता है क्यूंकि यह केवल आपकी डिजिटल रिडिंग ( None Commercial Use) के लिए बनाई गई है ऐसा इसलिए किया जाता
है क्यूंकि इससे प्रेस की प्राइवेसी को खतरा होता है जब आप उस बुक की कॉपी
तैयार करके किसी को बेचते हैं जो उचित ही है. लेकिन अगर आप इसे अपने Personal
Use के लिए प्रिंट करना
चाहते हैं
तो आप कुछ बेहतरीन तरीकों को अपनाकर जरुर ऐसा कर सकते हैं. वैसे इंटरनेट में ऐसी
जानकारी प्रदान करना गैर क़ानूनी है लेकिन मेरा आपसे पूरा विश्वास है कि आप एक जिम्मेवार छात्र के
रूप वैसा नहीं होने देंगे, तो दोस्तों चलिए जानते
हैं Secured या
Print Disabled पीडीऍफ़
फाइल को प्रिंट कैसे करें.
First Method :- (Online)
सबसे
पहले अपना ब्राउज़र ओपन करें फिर Google अकाउंट के साथ Sign in कर लें फिर अपने Address बार में drive.google.com
टाइप करके ओपन करें आप सीधे सर्च बॉक्स
में google drive टाइप करके भी इसे ओपन कर सकते हैं.
गूगल ड्राइव ओपन होने के
बाद आपको Upper Left कॉर्नर
में New का option मिलेगा वहाँ पर क्लिक करने पर आपको अपलोड का option
मिलेगा, आप निचे दिए गए Screenshot को देख सकते हैं.
फाइल
अपलोड होने के बाद इसे ओपन करें और राईट कॉर्नर में बने प्रिंट option पर क्लिक करके इसे Directly
Print कर सकते हैं.
ये
बहुत ही सरल तरीका का है Secured File को प्रिंट करने का लेकिन अगर आपका Pc इंटरनेट से Connected नहीं है तो भी आप Second Method कि सहायता से ऑफलाइन ही Pdf Print Disable को हटा सकते हैं.
Second Method :- (Offline)
अगर
आप ऑफलाइन ही Secured Pdf फाइल
को प्रिंट Enable करना
है तो आपको सबसे पहले यहाँ
क्लिक करके एक टूल को डाउनलोड करना होगा. इसकी Size लगभग 4 MB का है. इसे डाउनलोड करने बाद अपने
सिस्टम में Double क्लिक
करके RUN करें और इनस्टॉल कर
लें फिर जो भी पीडीऍफ़ की Print Secured को हटाना है उस पर Right क्लिक करके Remove Restriction वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपकी पीडीऍफ़ से Restriction
हट जाएगी और आप इसे सफलतापूर्वक प्रिंट
कर पायेंगे.
अगर आप Remove
Restriction & Save as... पर
क्लिक करते हैं तो एक नई फाइल Generate होगी जो प्रिंट इनेबल होगी लेकिन आपकी पुरानी फाइल Secured
ही रहेगी.
यदि आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया है, तो कृपया इसे शेयर करने का कष्ट करें धन्यवाद.
No comments