Mysoftguru Telegram Support 24x7 (Click Here - Get in touch with Us)
  • Breaking News

    FRP Unlock या Relock Process किसी भी smartphone के लिए


    दोस्तों FRP (Factory Reset Protection) वह System है जिसके जरिये आपके अपने स्मार्टफ़ोन में Google Account की सहायता से Privacy Reset Protection सेट किया जाता है, यह सिस्टम आपके डाटा को सुरक्षा प्रदान करता है और किसी भी कारण से अगर आपका फ़ोन Reset हो जाता है फिर भी FRP किसी अन्य User को आपके फ़ोन में Sign In करने की अनुमति नहीं देता है सिवाय आपके, इससे गूगल के सर्वर में सुरक्षित डाटा वापस आपके फ़ोन में आ जाता है, या आप ला सकते हैं. यह सिस्टम आपके लिए बेहद ही फायदेमंद होती है और कई कंपनी की Mobiles में आपके गूगल अकाउंट को Set Up करते ही Automatically Google Sync की सेवा प्रारंभ हो जाती है.
    यह तकनीक Real Time में ही आपकी पूरी डाटा को Google की सर्वर में स्थापित कर देता है जिसे आप बाद में फिर से अपने फ़ोन में वापस पा सकते हैं लेकिन आपको परेशानी का सामना तब करना पड़ता है जब आप स्वयं अपनी अकाउंट Username और Password भूल जाते हैं.
    वैसे तो स्मार्टफोन में अगर आप अपना Passowrd, Pettern Lock या Fingerprint भूल जाते हैं तो आप विना Service Centre के ही खुद इसे ठीक कर सकते हैं, इस संबंध में आप मेरे इस पोस्ट को देख सकते हैं.

     

    1. SAMSUNG FRP UNLOCK SYSTEM (ALL SMARTPHONES )

    अगर आप SAMSUNG की स्मार्टफ़ोन का उपयोग करते हैं तो आपको यहाँ click करके एक टूल डाउनलोड करना पड़ेगा यह टूल Samsung की सभी स्मार्टफ़ोन के लिए उपयोग किया जा सकता है.(All in One Tool)

    FRP Unlock Tool Download Link
    Samsung ADB Driver Download Link



    मोबाइल पर :-सबसे पहले आपको अपने फ़ोन को सॉफ्टवेयर download के  लिए  तैयार करना पड़ेगा इसके लिए आप Volume Down + Home + Power Button को एक साथ दबाए रखें और जब फ़ोन Vibrate होकर start हो जाये तो Power Button को छोड़ दें और केवल Volume Down तथा Home Button को दबाये रखें. आपके सामने एक Screen दिखाई देगी जिसके ऊपर में Warning लिखा होगा यहाँ पर आपको Volume Up Key को एक बार प्रेस करना है, अब आपका फ़ोन Software Download या FRP Unlock के लिए PC से connect को तैयार है.
    HardReset.info:  Volume Down + Home + Power button
    HardReset.info:  Volume Down + Home + Power button
    HardReset.info:  Volume Down + Home + Power button

    Laptop/PC पर :-
    सबसे पहले ऊपर दिए हुए दोनों टूल को अपने पर्सनल कंप्यूटर या लेपटॉप में install कर लें, फिर "SamFrp" पर Double click करके ओपन करें आपको ऊपर में दी हुई Picture के जैसा interface Show होगा, अब आपको अपना फ़ोन को पीसी से USB Cable के द्वारा Connect करना होगा और ReScan पर click करना होगा, ऐसा करते ही आपको PORT वाले Box में PORT (COM5) जैसा कुछ Show होगा, अब आप अगर FRP को हटाना या Remove करना चाहते हैं तो Remove FRP पर क्लिक करें और अगर आप फिर से Lock डालना चाहते हैं तो Relock पर क्लिक करें.

    फ़िलहाल आप Remove FRP पर ही क्लिक करें क्यूंकि हम FRP को हटाना चाहते हैं, ऐसा करते ही आपको Right Side वाले Black Box में कुछ इस प्रकार लिखा दिखेगा, ऊपर के interface में ERROR आने का कारण Samsung का ADB driver का install न होना है क्यूंकि जब मै FRP Unlock कर रहा था तो मेरे पीसी में Samsung का driver इनस्टॉल नहीं था, अगर आपके सिस्टम में Internet की Connectivity है तो ये driver खुद ही install हो जायेगा, मेरे सिस्टम में ऐसा ही हुआ जैसा की मैंने आपको ऊपर दिखाया है.

    जब आपका फ़ोन Successfully Reboot होकर ओपन हो जाये तो फ़ोन को पीसी से Disconnect कर लें अब आपका फ़ोन से सफलतापूर्वक Lock हट चूका है.


    No comments