Jio Fi Setup की जानकारी
अगर आप आप हाल ही में JioFi की Device ख़रीदे हैं और इसके Password को Change करना चाहते हैं या अगर आप अपना JioFi की Admin Id और Password भूल गए हैं तो आपको यहाँ अपना Complete Solution मिलने वाला है.
अगर आप अभी हाल ही में नया Device ख़रीदा है और WiFi की password को बदलना चाहते हैं तो निचे दिए गए Steps को Follow करें :-
अगर आप पीसी (Computer) यूजर हैं तो JioFi को डाटा Cable की सहायता से और अगर आप Smartphone यूजर हैं तो फ़ोन को OTG Cable की सहायता से Connect करें. अगर आपका फ़ोन या कंप्यूटर मौजूदा JioFi के साथ Connect है तो आपको Cable के साथ JioFi Connect करने की आवश्यकता नहीं होगी.
अब आपको अपना Browser ओपन करना होगा और Address Bar में http://192.168.1.1/ टाईप करके एंटर करना होगा, आपको JioFi का इस प्रकार Interface Show होगा जहाँ पर आपको Log In पर click करना है.
कृपया ध्यान दें अगर आप पहली बार Log In कर रहे हैं तो आपको Username और password दोनों Box में "administrator" टाईप करके ही Log In करना है.
अगर आप Wifi Password बदलना चाहते हैं तो Setting Tab पर जायें और Left Side वाले मेनू में से Wi-Fi को सेलेक्ट करें और Security Key वाले Box में अपना Wifi Password Change करके Apply पर क्लिक करें.
इसके अलावा अगर आप अपना JioFi Device की Username और Password भूल गए हैं तो आपको अपना JioFi Device की Reset button को 60 सेकंड के लिए दबा के रखें जब आपका JioFi Reboot हो जाये.
अब आपका Device Successfully Reset हो चूका है.
दोस्तों अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा तो comment जरुर करें या Like करें.
No comments