इन तरीकों से करें Youtube Video Download
आज के दौर में Youtube से live video streaming का चलन कुछ ज्यादा हो चला है, हम अपनी जानकारी के कई पहलुओं को Youtube के जरिये Live देखना चाहते हैं चाहे वो आपकी Fevorite Movie हो या आपकी पसंदीदा News और कई बार आप उस बेहतरीन Video को Download करना चाहते भी हैं. आज हम आपको इसी Youtube से Video Download करने की जानकारी देने वाले हैं.
वैसे तो Youtube से Video Download करने की बहुत सारे तरीके होते हैं परतु आज हम आपको कुछ चुनिंदा तरीकों की जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.
1. Ummy Video Downloader
इस टूल की सहायता से आप बहुत ही आसानी से youtube से अपनी मनचाही Format में Media File Download
कर सकते हैं, तो अगर आप अभी इस टूल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ Click करें. आप Google पर Ummy Video Downloader सर्च करके भी इसे Download कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इसकी कुछ interface के बारे में-
अगर आप इसे अपने स्मार्टफ़ोन के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
अगर आप इसे अपने स्मार्टफ़ोन के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
यहाँ आपको अपना Video URL को Paste करना है और अपनी पसंदीदा Format का चयन करके Download पर क्लिक करना है. अगर आप अपना Destination Folder बदलना चाहते हैं तो आपको Upper Left Corner में Setting icon पर क्लिक करके फिर Setting पर क्लिक करना है कुछ इस प्रकार-
Setting के अंदर Path Save वाले Option पर आप पसंदीदा Destination Choose कर सकते हैं, इसके अलावा आप programme icon को अपने मनपसंद स्थान पर Set कर सकते हैं.\
2. Browser Extension की सहायता से
अगर आप Desktop या Laptop का उपयोग कर रहे हैं तो आप कोई भी programme को Install किये बिना ही अपने Browser की Extension की सहायता से Youtube se Video डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने bowser के लिए Download करना होगा.
For Firefox Users (अगर आप Mozila Firefox browser का उपयोग करते हैं) तो आपको Menu Option में जाना होगा फिर Add-ons पर क्लिक करें, अब आपके सामने जो Page ओपन होगा उसमे Upper Right Side में Search Bar का आप्शन मिलेगा वहाँ पर आपको "Youtube Downloader" सर्च करना है और Youtube Downloader Extension अपने browser पर install कर लेना है, इसके बाद आपको अपना Browser रीस्टार्ट कर लें. अगर आप अगर आप Directly Extension को install करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
For Chrome Users (अगर आप Google Chrome का उपयोग करते हैं) तो आप Directly यहाँ क्लिक करके Extension manager पर जा सकते हैं और Youtube Downloader की Extension को Install कर लें. फिर Browser को Restart कर लें, अब आपके youtube Player के निचे Download आप्शन आ जायेगा जिससे आप आसानी से Video को अपनी मनचाही Format में Download कर सकते हैं.
2. Video URL की सहायता से
अगर आप Video URL की सहायता से
No comments