Mysoftguru Telegram Support 24x7 (Click Here - Get in touch with Us)
  • Breaking News

    Online voice typing kaise kare



    दोस्तों अगर आप गूगल की सहायता से Free Voice Typing करने की सोच रहे हैं तो आपको यहां इसकी पूरी जानकारी मिलने वाला हैं, वैसे तो गूगल में बॉस टाइपिंग कर लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर आपको मिल जाएंगे लेकिन हम आपको जिस तरीके के बारे में जानकारी देने वाले हैं और तरीका बिल्कुल ही सरल है, इस तरीके से आप कंप्यूटर या मोबाइल कहीं भी गूगल की सहायता से वान वान भाषाओं में टाइपिंग का काम कर सकते हैं इससे आपके समय की बचत के साथ साथ आपकी टाइपिंग खर्चा भी बचने वाला है तो चलिए इसकी पूरी जानकारी आपको देते हैं.



    सबसे पहले कंप्यूटर का मोबाइल में गूगल Docs को ओपन करें और निचे दी गई Tutorial की सहायता से Steps को Follow करैं. इस फीचर की सहायता से आप अपनी Typing Data को mobile और Computer दोनों जगह Same Time में एक्सेस कर सकते हो यानि अगर आप अपना Voice टाइपिंग मोबाइल से किया है और आप इसे Pc में Transfer करना चाहते हैं तो आपको बस Same Google अकाउंट को Mobile और कंप्यूटर में Sign in करना है.
    .

    कंप्यूटर में Voice Typing के लिए सबसे पहले अपने address bar में जाएँ और docs.google.com टाइप करें
    तथा अप्बे Google Account के साथ Sign in कर लें, ऐसा करते ही आपके सामने Google Docs ओपन हो
    जायेगी, अब आपको Menu bar में Tools Option में जाना है और फिर आपको Voice Typing पर क्लिक करना.
    है, आप चाहें तो Keynoard से Ctrl + Shift + S प्रेस करके भी Voice Typing को ऑन कर सकते हो. अब आपको अपना Language Select करना है और आप किसी भी Language में Typing के लिए तैयार हैं.



    अगर आप  Smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो आप ऑनलाइन या Google Docs App को ओपन करें और
    बस Voice टाइपिंग के लोए Mic Icon को अनेबल करें और अपना मनपसंद Language को Select करके Voice
    Typing करना आरम्भ करें
     

    1 comment: