Google Par Photos Kaise Upload Kare
Blogger की सहायता से Google पर अपना Photos कैसे डालें
Google + की सहायता से Google पर अपना Photos कैसे डालें
Google Sites की सहायता से Google पर अपना Photos कैसे डालें
Wordpress की सहायता से Google पर अपना Photos कैसे डालें
Other Paid Website Hosting की सहायता से Google पर अपना Photos कैसे डालें
दोस्तों अगर आप Google पर अपना Photo Upload करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी भी Hosting Site पर अपना Website या Blog बनाना पड़ेगा. इसके लिए ऊपर दिए गए किसी भी Free Site पर अपना free Site बनाना पड़ेगा क्यूंकि गूगल अपनी सर्वर पर आपकी Public Photos को Store नहीं करता है वरन आपकी अपनी site पर डाली गई फोटो को केवल अपनी सर्च इंजन की सहायता से पूरी दुनिया तक पहुंचाती है, आपकी डाली गई photos या किसी भी content पर आपकी पूरी पर्सनल Control होती है यानि आप जब चाहें गूगल पर आपकी photo, Videos Etc. दिखाना बंद कर सकते हैं.
Google पर अपनी फोटो डालने के लिए google आपको कई Free Tool भी उपलब्ध करवाती है जिसमे Google+ और Blogger सबसे अहम हैं. आप ऊपर दिए हुए Link पर क्लिक करके उन particular sites के अन्दर अपना खुद की साईट बनाने की विधि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
तो आप समझ गए होंगे कि गूगल पर अपनी Photo, Videos Etc. आदि Content दिखाने के लिए आपको Free या Paid Hosting Service का मदद लेना है. दोस्तों अगर आप Website Hosting या Building से घबरा रहे हैं तो आपको बता दूँ आपको इन Sites पर अपना खुद का ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी Coding Knowledge (Ex. HTML, JAVASCRIPT, Etc.) की जानकारी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप सिम्पली कुछ Steps Follow करके ही अपनी खुद की साईट बना सकते हैं.
आप निचे दी हुई Guidelines की सहायता से अपनी साईट को Google पर तेजी से तथा Run करवा सकते हैं.
अगर आपने अपना साईट बना लिया है तो निचे दी हुई कुछ Steps को Follow करें
सबसे पहले अपने Browser ओपन करें और एड्रेस बार में google.com/webmasters/tools टाईप करें, आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके भी Directly उस साईट पर जा सकते हैं. यह एक गूगल की Index Tool है जो आपकी साईट को गूगल तक ले कर जाने वाली है. आपको यहाँ अपने Gmail या Google अकाउंट से Sign in करना है.
Thanks for sharing useful post. This is really helpful article for internet user.
ReplyDeleteYou are most welcome bro
Delete