ऑनलाइन SBI की पूरी जानकारी हिंदी में
Online SBI (Internet Banking) ki Puri Jankari HIndi Me
दोस्तों जैसे आप सभी जानते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भारत की सबसे बड़ी बैंकिंग नेटवर्क है इसलिए आज के इस डिजिटल दौर मै आपको SBI की इंटरनेट बैंकिंग की आपकी हर पल का साथी बन सकता है. यह एक ऐसी सर्विस है जो हर किसी को बिलकुल फ्री में उपलब्ध है.
आज में आपको SBI INTERNET BANKING के हर सविस की क्रमवार जानकारी देने वाला हूँ जिससे आप कहीं से भी किसी भी समय बिलकुल सुरक्षित और आसान तरीके से बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
Registration Process for Internet Banking
इंटरनेट बैंकिंग के लिए नामांकन प्रक्रिया
दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ना चाहते तो इसके दो प्रक्रिया उपलब्ध है, पहला
आप अपने होम ब्रांच में जाकर और दूसरा घर बैठे ATM और REGISTERD MOBILE के द्वारा.
ATM कार्ड के द्वारा ऐसे करें इंटरनेट बैंकिग ACTIVATE
इंटरनेट बैंकिंग सक्रिय करने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक की वेबसाइट onlinesbi.com पर को Log on करना है आप निचे हुए image पर क्लिक करके भी स्टेट बैंक की साईट ओपन कर सकते हैं.
दोस्तों इंटरनेट बैंकिंग Activate करने के लिए ऑनलाइन sbi की वेबसाइट ओपन करने बाद आपको New User Registration पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी कुछ इस तरह
यहाँ आपको अपना A/C No, CIF No, Branch Code, Contry, बैंक में Register किया गया Mobile No तथा Facility में Full Transaction Rights को select करके तथा Captcha code को टाईप करके करके Submit पर क्लिक करना है.
अब आपके Registered Mobile पर एक OTP आयेगा इसे अगले window पर टाईप करके Confirm पर क्लिक करना है. अगले window में आपको I have my ATM Card (Online registration without branch visit) करके Submit पर क्लिक करना है.
अगली window में आपका Temporary Username दिखाई देगा, यहाँ आप अपने मन से कोई भी password (8 DIgit) एंटर करें और कन्फर्म वाले बॉक्स में password (8 DIgit) को दोबारा एंटर करके Submit पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद आपके स्क्रीन मै Success का मेसेज दिखाई देगा और आपका Username आपके Registered Mobile पर भी प्राप्त होगा.
अब आपका इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो चूका है लेकिन जब तक आप अपने अकाउंट को फर्स्ट टाइम log in करके अपना username और password नहीं बदलते हो आपका इंटरनेट बैंकिंग Activate नहीं होगा.
अपना फर्स्ट टाइम log in password बदलने के लिए इंटरनेट बैंकिंग log in करें, फिर अपना New Username एंटर करें और Confirm करें, अब आपको अपना New password (8 DIgit) एंटर करें फिर दोबारा Password Confirm (8 DIgit) करें.
अपना फर्स्ट टाइम log in password बदलने के लिए इंटरनेट बैंकिंग log in करें, फिर अपना New Username एंटर करें और Confirm करें, अब आपको अपना New password (8 DIgit) एंटर करें फिर दोबारा Password Confirm (8 DIgit) करें.
Ex - rr88088@RR, RR88088@rr Etc.
अब आपके सामने Profile Password set करने के लिए एक window ओपन हो जाएगी, दोस्तों Profile Password आपके
log in password से अलग होता है इसकी जरुरत आपको तब पड़ती है जब आप कोई
पर्सनल inforamation या Details update करने जा रहे हैं या आप कोई नया
लाभार्थी को अपने अकाउंट में जोड़ रहे हैं, कुल मिलाकर अपने अकाउंट की हर
Sensitive Service के लिए आपको इस password की जरुरत पड़ती है इसलिये आप
अपना Profile password और log in password अलग अलग रखें.
Profile
password एंटर करने के बाद आपको hint question को select करना है, दोस्तों
ये hint question जो है वो आपकी पर्सनल details के बारे में ही एक
question होती है, आपको जो hint question अच्छा लगे use select करें फिर
''answer for the hint question" में hint question का उत्तर दें अपने मन
से जिसकी जरुरत आपको बाद में हो सकती है.
अब अपना Date of Birth, Place, Registered Mobile No और Contry एंटर करके Submit पर क्लिक करें.
दोस्तों अब आपकी इंटरनेट बैंकिंग Successfuly Activate हो चूका है
Success
SBI Internet Banking से Fund Transfer कैसे करें
No comments