All in One Software की जानकारी
दोस्तों आज मै आपको एक ऐसी सॉफ्टवेर की जानकारी देने वाला हूँ जिसकी सहायता से आप अपने कंप्यूटर पर बनाई हुई किसी भी File Format को सीधे Pdf में कन्वर्ट कर सकते हैं.
इस प्रोग्राम की सहायता से आप Microsoft Word, Powerpoint, Excel, Adobe Pagemake, Corel Draw, Photoshop, Adobe DreamWever जैसी अनगिनत सॉफ्टवेयर से File को pdf में बदल सकते हैं, इसका सबसे बड़ा फायदा तब होता है जब आप अपनी बनाई हुए Publication को किसी के पास Send करना चाहते हैं और आप आप सभी जानते हैं कि pdf (Portable Document Format) एक ऐसी File Format होती है जिसे खासकर एक दुसरे के पास भेजने के लिए बनाई गयी है. pdf फाइल को ओपन करने के लिए तो हममे से ज्यादातर Adobe pdf reader का उपयोग करते हैं अगर आपके पास यह नहीं है तो भी आप pdf को किसी भी Browser की सहायता से ओपन कर सकते हैं
.
इस बेहतरीन टूल को Install कैसे करें
No comments