इस टूल की सहायता से अपने Files, Folders या drive को छुपायें दूसरों के नजर से
दोस्तों इस टूल की सहायता से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की किसी भी फ़ाइल या फोल्डर को lock करके छुपा सकते हैं, इसके लिए आपको Folder Lock 7 के Home Screen में अपना पासवर्ड सेट करना होगा कुछ इस तरह :-
दोस्तों यह एक ओपन Source सॉफ्टवेयर है और आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा, तो आइये जानें कैसे आप इस टूल के द्वारा अपनी फाइल को छुपा सकते हैं.
मास्टर पासवर्ड सेट करने बाद आपके सामने फोल्डर lock करने के लिए Window ओपन हो जाएगी इसमें आपको >Add < आप्शन पर क्लिक करना होगा, Add पर क्लिक करने पर आपको तीन option मिलेंगे (Add Files, Add Folders और Add Drive) को चुनना है. अपना option चुनने के बाद आपके सामने Browser ओपन हो जाएगी अब आप अपना फाइल सेलेक्ट कर लें, Select करते ही आपकी फाइल lock हो जाएगी.
अब जब भी lock की गई फाइल को Unlock करना हो simply Folder lock 7 को ओपन करें और आपनी सेट की हुई पासवर्ड डालें और एंटर press करें.
- Microsoft office से Document को सीधे Pdf या Jpg में कन्वर्ट करें
- अब चलाएँ Android Game अपने पर्सनल कंप्यूटर पर भी
अब आपको जिस फाइल या फोल्डर को unlock करना उस पर Right Click करें तथा unlock press करें, आप चाहें तो Remove पर क्लिक उस फाइल को lock लिस्ट से हटा भी सकते हैं और Explore पर क्लिक करके उस फाइल को ओपन कर सकते हैं.
No comments