Mysoftguru Telegram Support 24x7 (Click Here - Get in touch with Us)
  • Breaking News

    एक बेहतरीन Data Recovery Software आप सभी के लिए

    मैंने अपनी पिछली पोस्ट में भी कई डाटा रिकवेरी सॉफ्टवेर की जानकारी दिया था जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं. परंतु आज जो सॉफ्टवेर आप के लिये लाया हूँ ये आपकी डाटा को बहुत ही तेजी से रिकवर सकते हैं. इस टूल की सहायता से आप Format हो चुके Hard Disk Drive, Pen Drive आदि को बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते हैं और अपनी खोई हुई डाटा को पुनः प्राप्त कर सकते हैं.

    दोस्तों इस software को आप window की 32Bit तथा 64Bit दोनों Architechture Version पर install कर सकते हैं. इस software को इनस्टॉल करने के लिये सबसे पहले इस पोस्ट के निचे दी गई डाउनलोड लिंक से software की Zip file को डाउनलोड कर लें और फिर setup पर Double click करके इनस्टॉल कर लें, इस file में आपको software की Serial Key भी मिलेगा जिसे आप Register पर click करके paste करना पड़ेगा इसके बाद आप इसे लाईफ टाइम के लिए use कर सकते हैं.



    Register पर क्लिक करने के बाद आपके सिस्टम में इस प्रकार का Pop up विंडो ओपन होगा यहाँ आपको वो Serial Key को पेस्ट करना है जो software के साथ मिली हुई है, इसके बाद Ok प्रेस करें. इतना करते ही आपका software उपयोग के लिए तैयार हो जायेगा.


    इतना करने के बाद आपको icare data recovery wizard को Close करके फिर से ओपन करना है, ओपन करने के लिए आप अपने desktop पर बनी हुई Shortcut पर Double Click करना है.

    • क्या करें यदि किसी software को इनस्टॉल करके बाद भी उसका Shortcut डेस्कटॉप पर न बने


    .
    http://www.mediafire.com/file/juw23n3gz4r7ccq/icarerecov+v5.0+Pro.rar



    No comments