hindi तथा english online OCR कैसे करें
दोस्तों OCR (optical character recognition) तकनीक किसी भी Image से Character Recognise करने का एक बेहतरीन तकनीक है, इस तकनीक के द्वारा हम बहुत ही कम समय के अंतराल में किसी भी Document Format से Content को पहचान कर उसे Word, Text Editor, Wordpad, Notepad और तमाम तरह की वैसी सॉफ्टवेयर जहाँ पर Word Processing का काम हो सकता है, Import कर सकते हैं और उसे अपने मनचाहे रूप से Edit कर सकते हैं.
उदाहारण के लिए यदि आपके पास लिए हिंदी या अंग्रेजी की छपी हुई करीब 40 Pages मौजूद हैं, जिसे आपको Word में टाइप करना है, तो इस स्थिति में Online OCR तकनीक के सहारे से 40 Pages को घंटों में नहीं वरन मिनटों में Word में Type (Import) कर सकते हैं.
यह तकनीक हिंदी एवं अंग्रेजी साहित तमाम भाषाओँ में उपलब्ध हैं, परंतु आपको ये तकनीक के बेहतर उपयोग का लाभ हर प्लेटफार्म पर फ्री में उपलब्ध नहीं होती खासकर, हिन्दी में फ्री ऑनलाइन OCR आपको 100 % सक्रियता से आपका काम नहीं कर पायेगा, इसमें आपके तमाम Character की ढाँचा कुछ गलत तो कुछ पूरी तरीके से गलत Recognise हो सकता है जिनमे Errors को ठीक करने में आपको बहुत ज्यादा समय की बर्वादी हो सकता है. इसलिए हम आपको फ्री में ही कुछ चुनिंदा प्लेटफार्म की जानकारी देने वाले हैं, जहाँ पर आपको Hindi एवं English में OCR का पूरा लाभ मिलेगा . तो चलिए शुरू करते हैं :-
Link Button
No comments