Wifi File Transfer की जानकारी
दोस्तों आज का युग तकनीक का है और इस दौर में अगर हम किसी Network का ज्यादा स्तेमाल करते हैं तो वो है WiFi तकनीक, इसका एक नया और तेज संकरण LiFi अभी विकसित हो चुका है जो Network की रफ़्तार को और तेज कर देगा.
आज का पोस्ट के जरिये हाँ आपको Wifi network की सहायता से Mobile से कंप्यूटर एवं Mobile से Mobile file Transfer करने की जानकारी देने वाले हैं. इस तरीके से आप विना USB cable के ही अपनी Mobile की सारी डाटा को कंप्यूटर पर Access कर पायेंगे, तो चलिए जानते हैं इसकी Step by Step process के बारे में.
सबसे आपको Wifi File Transfer Pro नाम की सॉफ्टवेयर अपने मोबाइल पर install करना होगा, इस सॉफ्टवेयर आप यहाँ क्लिक करके भी download कर सकते हैं.
इस सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल पर install कर लें फिर Start Button पर Tap करें, जब भी आप इस सॉफ्टवेयर को स्टार्ट करें तो अपना मोबाइल का Data Off रखें वरना आपको error मेसेज Show हो सकतीं है.
Start पर Tap (क्लिक) करते ही आपको इस प्रकार का मेसेज Show होगा यहाँ Ok पर क्लिक करें.
अब आप अपने मोबाइल की सारी File को कंप्यूटर पर Access करने के लिए मोबाइल का Hotspot On करें और उस Device के साथ कनेक्ट करें जिसके साथ आप अपना फाइल्स share करना चाहते हैं चाहे वो डिवाइस कोई मोबाइल हो, लैपटॉप हो या डेस्कटॉप हो आप किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.
अब जिस डिवाइस पर आप अपने मोबाइल की फाइल्स को Access करना उस डिवाइस का ब्राउज़र On करें और Address bar में http://192.168.43.1:1234 टाईप करें और अपना फाइल एक्सेस करें विना किसी USB Cable के.
No comments