Mysoftguru Telegram Support 24x7 (Click Here - Get in touch with Us)
  • Breaking News

    Print to Mobile की जानकारी

    दोस्तों अगर आप किसी भी Document या Photos को मोबाईल से ही प्रिंट करना चाहते हैं तो आप कुछ Mobile apps की सहायता से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन (जो OTG Supported हो ), एक OTG Cable तथा एक Printer होना अनिवार्य है तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी Process को.
    सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके उस Android App को Download कर लें ये App फुल वर्जन में है, आप चाहें तो यहाँ क्लिक करके Google Play स्टोर से भी इस App को Download कर सकते हैं जो की फुल वर्जन में नहीं होगी यानि आपको print करने के लिए कुछ सेकंड के लिए Wait करना पड़ेगा.

    क्या मेरे सिस्टम में Virus का अटैक हो चूका है, कैसे जानें ?

    दोस्तों मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि mysoftguru की किसी भी डाउनलोड लिंक में कोई ऐसी सामग्री नहीं होती जिससे की आपको या अपनी पर्सनल कम्पूटर को इससे को कोई खतरा हो, हम अपनी सारी Information और Link को जाँच के बाद ही साईट पर अपलोड करते हैं इसलिए इस साईट से कोई भी Software या Tool डाउनलोड करते समय आप किसी भी खतरे के बारे में सोचने की कोई जरुरत नहीं होगी. इन्टरनेट पर ऐसे तमाम Website मौजूद हैं जहाँ पर अगर आप कोई काम की Software Download करने के लिए सर्च करते हैं तो आपको उस Software के बदले कुछ ऐसा Tool Download करने को बोला जाता है जिससे केवल एक क्लिक पर ही आपकी सिस्टम की या तो सारी काम की Files को खतरा आ जाती है या आपकी पूरी सिस्टम में Virus अटैक हो जाती है.
      
    कैसे पहचानें Legal या Fruad Websites को ?

    आइये अब जानते हैं इसकी स्टेप by स्टेप को, 
    दोस्तों App को Download होने के बाद इसे ओपन करें, आपके सामने कुछ इस प्रकार का Interface Show होगा :-



    सबसे पहले अपने अपने फ़ोन को OTG की सहायता से प्रिंटर से Connect करें, अगर आपके प्रिंटर Wifi Enabled है तो आप " Nearby Wifi " और Select पर क्लिक (Touch) करें ऐसा करते ही आपको एक दूसरा Interface कुछ इस प्रकार का show होगा. यहाँ आपको अपना Connection Type Select करके Next पर क्लिक करें :-



    No comments