Google Map में अपना Own Location add कैसे करें
दोस्तों आज का युग इंटरनेट का है और अब पर्सनल से लेकर सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए इंटरनेट जरुरी हो गया है, आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सबसे ज्यादा भागदौड नौकरी के लिए हो रही है, हर कोई किसी न किसी तरह से इसमें शामिल हो गया है.
दोस्तों ये सबसे भयंकर नजारा है जिसमे मनुष्य की शन्ति कहीं गुम होती दिख रही है. हर कोई यह नहीं सोचता कि नौकरी से भी परे कोई चीज हो सकती है, बच्चे के जन्म लेते ही उसकी भावी योजनायें गढ़ी जा रही है, जो सपना माँ-बाप नहीं कर सके वो बच्चे के ऊपर सोंपी जा रही है, बड़ी सोच रखना बुरी चीज नहीं है लेकिन अपनी सोच को किसी के ऊपर जबरदस्ती थोपना ये बहुत बुरी चीज है और आज का जमाना इस पर पूरी तरह से हावी हो चुकी है.
हर कोई अपने बेरोजगारी का कारण दुसरे के ऊपर थोपने में तुला हुआ है, और इसका सबसे बड़ा खामियाजा खुद को ही भोगना होता है क्यूंकि जब तक हम अपनी असफलता का कारण खुद को नहीं मानते हम जिंदगी में सफल नहीं हो सकते. दोस्तों ये मेरा पर्सनल Hope था और मेरा उद्देश्य किसी को भी चोट पहुचाना नहीं है अगर आप मेरी बातों से सहमत नहीं हैं तो कृपया इसे अनदेखा कीजिये.
Google Map में अपना Business Location कैसे Add कैसे करें
Google map में अपना Location add करने के अलग - अलग तरीके मौजूद हैं जिसका हम आज क्रमवार विवरण देने वाले हैं. तो दोस्तों आपको सबसे पहले ब्राउजर ओपन करके गूगल पर Sign In करना है फिर गूगल मैप को ओपन करना है और "Add a missing Place" पर क्लिक करना है, अगर आपको "Add a missing Place" का Option नहीं मिलता है तो "Feedback" का आप्शन जरूर मिलेगा उस पर क्लिक करें आपको Missing Place का आप्शन मिल जाएगा.
अब अगली window इस प्रकार इस प्रकार का खुलेगा, यहाँ Name की जगह आपनी दुकान का नाम या अपनी जो भी कंपनी है उसका नाम Enter करना है, Address की जगह अपना Address इंटर करना है.
Category में आपको अपने Business का Type इंटर करना है और अपना Phone No तथा Working Hours सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करना है.
अब Google की और से आपकी Location की Review किया जायेगा तथा 24hours के अंदर आपकी बनाई हुई location Google Map पर दिखने लगेगा.
No comments