एक बेहतरीन Pdf to Jpg Converter डाउनलोड करें
इस टूल की सहायता से Pdf को Jpg में कन्वर्ट करें बड़ी आसानी से
दोस्तों अक्सर आप pdf फ़ाइल को Edit करने या उसे दूसरी एप्लीकेशन पर Insert करने के लिए उस फ़ाइल को
jpg में कन्वर्ट करना चाहते हैं, जैसे अगर आप आधार कार्ड के निचे वाले हिस्से को ही प्रिंट करना चाहते हों जो pdf Format में होता है . परंतु इस टूल की सहायता से आप pdf को High Quality Jpg Format में कन्वर्ट कर
सकते हैं.
- कैसे करें कन्वर्ट - Pdf को jpg में कन्वर्ट करने के लिए Simply आप दाँये साइड बने मेनू में से Add पर क्लिक करें और उस फ़ाइल को Select कर लें जिसे आप कन्वर्ट करना चाहते हैं.
- अब अगर आप Output फ़ाइल यानि जो jpg फ़ाइल बनेगी उसे Same Folder पर Save करना चाहते हैं तो Save in Same Folder in The Source पर Check करें और अगर आप jpg को किसी दूसरी जगह Save करना चाहते हैं तो Destination Folder पर चेक करें.
- अब आप Convert पर क्लिक करें (निचे Screenshot में देख सकते हैं )
- इसके अलावा अगर आप चाहते है की आपकी कंप्यूटर Converting के बाद Automatically Shut down या Log off मोड़ पर चली जाय तो आप Preferences आप्शन पर जाकर इसे सेट कर सकते हैं.
- Preferences आप्शन पर आप Output jpg की Priority भी सेट कर सकते हैं.
तो चलिए आपको उस सॉफ्टवेयर का लिंक दूंगा जो फुल वर्जन में है. इसे activate करने के लिए डाउनलोड किये हुए Zip फाइल को Extract करें तथा अपना Antivirus को Disable कर ले, अब फाइल के अंदर Keygen पर Double क्लिक करें तथा Generate पर क्लिक करें.
अब Pdf to jpg Converter Window में आयें तथा Help & About पर क्लिक करें Licence Code वाले बॉक्स में वह कॉड Paste करें जो आप Keygen से कॉपी किया था फिर Register पर क्लिक करें.
तो दोस्तों ज्यादा देर न करते हुए आपको उसका लिंक देता हूँ जो zip फाइल फॉर्मेट मैं होगी तथा जिसे ओपन करने के लिए आपको Win zip की आवश्यकता होगी जिसे आप यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आपके कंप्यूटर या लेपटॉप पर यह पहले से इनस्टॉल है तो इसे डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी.
अगर डाउनलोड होने में कोई परेशानी आये तो आप निसंकोच तुरंत कमेंट करें या आप 9608954965 पर कॉल भी कर सकते हैं.